Gonda News:
गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील के गांव लोहसा और अशोकपुर से जुड़ा है। यहां भूमि पर कथित फर्जी वसीयतों के आधार पर नामांतरण कराए जाने की आयुक्त को दो शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आयुक्त ने यह जांच अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपी है।
Gonda: डिजिटल मॉनिटरिंग में खुली गांव की पोल, डीएम ने सचिव और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण किया तलब
आयुक्त ने अपर आयुक्त प्रशासन को जांच के दिए निर्देश
आयुक्त को दिए गए शिकायतों में आरोप है कि राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से असली बैनामेदारों को बिना सूचना दिए। पुरानी फर्जी वसीयतों के आधार पर भूमियों का नामांतरण विपक्षियों के नाम करा दिया गया। एक मामले में लोहसा के रहने वाले सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी खरीदी गई भूमि का नामांतरण विपक्षी ने फर्जी वसीयत के आधार पर करवा लिया। जिसे बाद में तहसीलदार ने स्थगित कर दिया। दूसरे मामले में दुःखहरन नाथ ने भी इसी तरह फर्जी वसीयत के आधार पर अपनी खरीदी गई भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास करने और नामांतरण कराने का आरोप लगाया है। दोनों मामलों में राजस्व अभिलेखों में की गई कथित हेराफेरी और राजस्व अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मंडलायुक्त को शिकायतें दी गई थीं। जिनके आधार पर अपर आयुक्त प्रशासन को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।