इन खातों में साइबर ठगी से संबंधित रकम के लेन-देन की आशंका जताई गई है।
एसबीआई खाताधारक प्रेमशंकर पर पहला मामला
थाना सुभाषनगर में दर्ज पहले मामले में सब इंस्पेक्टर चंद्रवीर सिंह ने कचनारी निवासी प्रेमशंकर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमशंकर का खाता भारतीय स्टेट बैंक की करगैना शाखा में है, जिसमें लगातार कई छोटे लेकिन असामान्य लेनदेन दर्ज हुए। खाताधारक की आर्थिक गतिविधियों से मेल न खाते हुए इन लेनदेन को संदिग्ध मानते हुए खाता सीज कर पुलिस कार्रवाई शुरू कर चुकी है।
प्रेमनगर थाने में दो और केस, एक महिला भी आरोपी
थाना प्रेमनगर में दर्ज दो अन्य मामलों में एसआई जुगमेंद्र बालियान ने शाहजहांपुर के रोशनगंज निवासी शिव कुमार और बसंत विहार कॉलोनी निवासी ऐश्वर्य रस्तोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, ऐश्वर्य के खाते में कई अलग-अलग लोगों से साइबर धोखाधड़ी की रकम ट्रांसफर की गई थी। वहीं, शिव कुमार के बैंक खाते में भी इसी तरह के अनुचित और अनियमित ट्रांजेक्शन पाए गए हैं।
पूछताछ के लिए भेजे जाएंगे नोटिस
पुलिस अब तीनों खाताधारकों को नोटिस जारी कर संदिग्ध ट्रांजेक्शन के बारे में पूछताछ करेगी। प्राथमिक जांच के बाद साइबर सेल और अन्य एजेंसियों के सहयोग से मामले की आर्थिक अपराध की दिशा में जांच की जाएगी।