scriptCISF recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती | CISF recruitment 2025 Great opportunity for 10th pass youth to get a job in CISF vacancy | Patrika News
शिक्षा

CISF recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

CISF recruitment 2025: इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा, न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

भारतFeb 26, 2025 / 05:46 pm

Anurag Animesh

CISF recruitment 2025

CISF recruitment 2025

CISF recruitment 2025: सेना में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

यह खबर पढ़ें:- IGNOU के ये कोर्सेज हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, इन कोर्सों में प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया

CISF recruitment 2025: कुल इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से CISF में कुल 1161 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू होगी। इसकी अंतिम तारीख 3 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवारों इस बीच में अपना आवेदन कर सकते हैं।

CISF Vacancy: ये होनी चाहिए योग्यता


इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा, न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन कई चरणों के टेस्ट के बाद किया जाएगा। टेस्ट प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), दस्तावेज़ सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा शामिल है। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 21,700–69,100 रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
यह खबर पढ़ें:- REET 2025: रीट परीक्षा से पहले जान लें ये 10 जरुरी नियम, पालन नहीं करने पर परीक्षा से होंगे वंचित

CISF Vacancy: कैसे करें आवेदन


आवेदन करने के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।

कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2025″ के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।


अपनी बेसिक जानकारी भरकर लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।


आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।


आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

यह खबर पढ़ें:- BEd: एक वर्षीय बीएड डिग्री प्रोग्राम फिर से शुरू, पीजी के बाद एक साल का होगा बीएड, केंद्र सरकार की मंजूरी

Hindi News / Education News / CISF recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो