पेड़ पर लटकी मिली थी लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डिंडोरी कोतवाली थाना इलाके के टिकरिया गांव में 20 मार्च को एक युवती की लाश पेड़ पर लटकी होने की सूचना मिली थी। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और युवती की लाश को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत की वजह गला घोंटने से सामने आया जिसके बाद पुलिस ने मामले की बारीकी से तफ्तीश की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्या से दर्शन कर लौटते वक्त भीषण एक्सीडेंट, 2 लेडी डॉक्टर की मौत

प्रेमी निकला कातिल..
युवती का हत्यारा उसका ही प्रेमी निकला है जो कि शादीशुदा है। आरोपी का नाम धन्नू लाल यादव है जो कि टिकरिया गांव का ही रहने वाला है। तफ्तीश के दौरान पुलिस को युवती के धन्नू से प्रेम संबंध होने के बारे में जानकारी मिली थी। इस आधार पर पुलिस ने धन्नू को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि रंगपंचमी के दिन युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया था वो जब पहुंचा तो युवती शादी के लिए दबाव बनाने लगी जिसके कारण विवाद हो गया। तभी उसने साड़ी से उसका गला घोंट दिया था और लाश को पेड़ पर लटका दिया था जिससे सभी को लगे कि ये आत्महत्या है।