scriptबिना जांच किए दर्ज कर दी एफआईआर, सीएम ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के मांगे नाम | Patrika News
डिंडोरी

बिना जांच किए दर्ज कर दी एफआईआर, सीएम ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के मांगे नाम

मुख्यमंत्री से बोले भाजपा जिला अध्यक्ष, कार्रवाई का दिया आश्वासनडिंडौरी. बालपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले में घुसने और पुलिस आरक्षक से अभद्रता करने के मामले में दर्ज एफआइआर को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने मुख्यमंत्री से भोपाल में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम की […]

डिंडोरीMar 25, 2025 / 01:45 pm

Prateek Kohre

मुख्यमंत्री से बोले भाजपा जिला अध्यक्ष, कार्रवाई का दिया आश्वासन
डिंडौरी. बालपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले में घुसने और पुलिस आरक्षक से अभद्रता करने के मामले में दर्ज एफआइआर को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने मुख्यमंत्री से भोपाल में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के नाम मांगे और जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि मामले में दोषी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए उनके खिलाफ बिना जांच के मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्रिका से चर्चा के दौरान बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना था कि घटना के बाद एफआइआर दर्ज होने की जानकारी उन्हे नहीं थी, एसपी ने भी जांच की बात कही है। उन्होने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि गत् गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम अपने वाहन को मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस आरक्षक ने उन्हें रोक दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप है कि वाहन रोके जाने पर उन्होने गाली गलौज और धक्का मुक्की की हैं। मामले को लेकर आरक्षक ने शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Dindori / बिना जांच किए दर्ज कर दी एफआईआर, सीएम ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के मांगे नाम

ट्रेंडिंग वीडियो