मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश
कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह ने समीक्षा बैठक में भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। वहीं गाड़ासरई बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने को कहा। आरईएस विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से एक महीने की रिपोर्ट मांगी गई है।
पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश
कलेक्टर ने पीएचई विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन इलाकों में पानी की किल्लत है। वहां पर उचित व्यवस्था कराई जाए। साथ ही व्यावसयायिक शिक्षा के लिए डीपीसी को निर्देशित किया गया है।