ग्रामीणों के अनुसार गांव अंडउवापुरा निवासी रामरज पुत्र रामचरन शराब का आदी था। गत 4 अप्रेल विषाक्त खा लिया और उसके बाद वह बड़ी नहर के पास बने गड्ढे में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। पति की मौत से सदमे में आई पत्नी बबली कुशवाह (23) ने बीती रात घर के बने कमरे में छत के कुन्दे से साड़ी से फंदा लगाकर कर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार परिजन रामरज कुशवाह की अस्थियों का गंगा जी में विसर्जन करने के बाद घर वापस देरी से लौटे थे। सभी थके हुए थे और वह सो गए। इस बीच वेबा मृतका पति रामरज की मौत के सदमे को नहीं झेल सकी और मौका पाकर घर पर फंदा कर लगाकर खुदकुशी ली। घटना की जानकारी सोमवार सुबह जागने पर परिजनों को हुई। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बसई नवाब की मोर्चरी में रखवाया।
मासूम बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया मृतका बबली की दो छोटी बच्चियां हैं। एक की उम्र करीब डेढ़ साल की है जो अभी ढंग से बोल भी नहीं पाती है। वहीं दूसरी बच्ची करीब 3 वर्ष की है। दोनों ही बच्चियां इधर-उधर टक टकी लगाकर देख रही थी, उन्हें मालूम ही नहीं था कि उनकी मां अब उन्हें छोड़ कर चली गई है। यह दृश्य देख रिश्तेदार व अन्य परिजने अपने आंसू नहीं रोक पाए। जानकारी के अनुसार मृतका करीब 5 माह की प्रेग्नेंट थी, वह भी इस संसार में आने से पहले मां के साथ हमेशा हमेशा के लिए सो गई।