scriptअपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, तो मिली खौफनाक सजा, अब आई उसकी मौत की खबर | ITI Student Young Man Beaten To Death In Love Affair In Alwar | Patrika News
अलवर

अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, तो मिली खौफनाक सजा, अब आई उसकी मौत की खबर

Young Man Beaten To Death In Love Affair: परिजन भी पुलिस को कुछ नहीं बता रहे। इधर, चर्चा है कि धीरज अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने डेरा गांव गया था। वहां उसे लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट की।

अलवरApr 07, 2025 / 10:51 am

Akshita Deora

Alwar News: अलवर के रैणी थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर निवासी एक युवक की डेरा गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक युवक आईटीआई कर रहा था। वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक को पोल से बांधकर पीटते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ महिलाएं व बुजुर्ग युवक की डंडों से पिटाई करते दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार चांदपुर निवासी प्रकाश बैरवा ने मामला दर्ज कराया कि उसका भतीजा धीरज (22) पुत्र रामोतार गत 31 मार्च को गांव डेरा अपने मामा के यहां मिलने गया हुआ था। जहां हरिओम, जयराम सहित अन्य लोगों ने धीरज के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट की। परिजन उसे रैणी चिकित्सालय लेकर आए, जहां से उसे पहले अलवर और फिर जयपुर रेफर कर दिया गया। धीरज की उपचार के दौरान जयपुर में 5 अप्रेल को सुबह मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार हैं।
अभी इस घटना का सही कारण सामने नहीं आया है। परिजन भी पुलिस को कुछ नहीं बता रहे। इधर, चर्चा है कि धीरज अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने डेरा गांव गया था। वहां उसे लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट की। हालांकि एफआइआर में इसका जिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें

तू जिस लड़की से बात करता है, उसका डेटा मेरे पास’, 12वीं के छात्र को ब्लैकमेल कर 4 घंटे तक बेरहमी से पीटा

पुलिस हमको न्याय दे

मेरे भतीजे के साथ डेरा के लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। वह अपने मामा के यहां गया था। जहां पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट की। कारणों का पता नहीं है। पुलिस हमको न्याय दे।
  • ओमप्रकाश बैरवा, मृतक युवक का चाचा

जांच कर रहे हैं

परिजनों का कहना है कि युवक अपने मामा के यहां मिलने गया हुआ था। जहां पड़ोस में रहने वाले परिवार ने मारपीट की। युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। –

Hindi News / Alwar / अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, तो मिली खौफनाक सजा, अब आई उसकी मौत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो