सीजन का सबसे गर्म दिन, आज चलेगी भयंकर लू, इस तारीख से बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी
Rain Prediction In Rajasthan: यही हाल रहे तो आने वाले दिनों में गर्मी असहनीय होगी। विभाग पहले ही कह चुका है कि अन्य सालों के मुकाबले इस बार गर्म हवा के थपेड़े ज्यादा लगेंगे।
Today Heatwave Alert: तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है। मंगलवार से जिले में लू चलेगी। यानी आने वाले दिनों में गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसाएंगे। दिन का पारा 2 से 3 डिग्री से. तक बढ़ सकता है। सोमवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रहा। हालांकि मौसम विभाग ने 11 अप्रेल को बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
पारे पर नजर डालें तो पिछले साल की 7 अप्रेल के मुकाबले दिन का पारा इस साल पारा करीब 6 डिग्री से. ज्यादा है। पिछले साल तापमान 35.6 डिग्री से. था, जबकि इस साल पारा 41.5 डिग्री से. पर पहुंच गया। यही हाल रहे तो आने वाले दिनों में गर्मी असहनीय होगी। विभाग पहले ही कह चुका है कि अन्य सालों के मुकाबले इस बार गर्म हवा के थपेड़े ज्यादा लगेंगे।
यह रहा शहर का हाल: शहर में गर्मी ने लोगों के हाल खराब कर दिए। दिनभर गर्म हवा ने लोगों को झुलसाया। रात को भी गर्मी रही। दिन में हालत यह रही कि सड़कों पर लोगों की भीड़ कम नजर आई। शाम को ही लोग घरों से बाहर निकले। शहर का न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री से. दर्ज किया गया।
बढ़ेगी पानी की किल्लत: गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की किल्लत बढ़ेगी। नए ट्यूबवेल शुरू होने में दस दिन का समय लगेगा। अब भी ज्यादा इलाकों में दो से तीन दिन में एक ही बार पानी की सप्लाई हो रही है।
चिकित्सक बोले-पानी का खूब सेवन करें
चिकित्सकों ने कहा है कि बढ़ी गर्मी को देखते हुए जरूरी काम से ही बाहर निकलें और हाइड्रेट रहें। हल्के कपड़े पहनें, धूप से बचें और ठंडी जगह पर रहें। धूप से बचने के लिए टोपी, छाता या दुपट्टा का इस्तेमाल करें। अगर किसी को लू लग जाए तो उसे तुरंत ठंडी जगह पर ले जाएं, कपड़े ढीले करें, और उसे पानी पिलाएं।