लगातार दो वर्ष चला मरम्मत व नवीनीकरण का काम
प्रधानाचार्य धनमत खान ने खुद की देखरेख में विद्यालय परिसर किले की मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य शुरु करवाया। लगभग दो वर्ष तक लगातार किले की मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य चला। विद्यालय के नवीनीकरण के दौरान 60 से अधिक दरवाजे व 40 से अधिक जंगले लगाए गए।
विद्यालय में हो चुकी फ़िल्म की शूटिंग
एक एनजीओ संस्था की ओर से विद्यालय में पीने के पानी की शुद्धता को लेकर एक मोटिवेशनल फ़िल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। फ़िल्म में मुख्य हॉलीवुड के अभिनेता जेरेमी रेनर व वॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी फ़िल्म का हिस्सा बने थे।परिणाम शत-प्रतिशत रहा
प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यालय में कई वर्षों से कक्षा 8 से 12वीं तक का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। पहले फ्लोराहड युक्त खारा पानी पीते थे। अब टैंकरों से मीठे पानी की सप्लाई होती है। विद्यालय में नई टंकियों का निर्माण करवाया और उनमें बाहर से टैंकरों के माध्यम से मीठा पानी भरवाते है। विद्यालय परिसर किले में लाइट फिटिंग करवाकर 100 सीलिंग पंखे लगवा दिए। विद्यालय के अनुशासन की कस्बे में चर्चा है।यह भी पढ़ें:
16 मई से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां शुरू… सरिस्का कर रहा ख़ास तैयारियां