Dholpur Road Accident: धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के सैपऊ में नेशनल हाईवे 123 पर हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
हादसा बसई नवाब मार्ग पर बने ओवरब्रिज के ऊपर हुआ। लेकिन, दोनों युवकों के शव सड़क पर 15 से 20 फीट दूरी पर पड़े मिले। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर सीओ अनूप सिंह, थानाधिकारी वीरेंद्र मीणा, एएसआई अजय सिंह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बसेड़ी थाना क्षेत्र के महू का नगला निवासी दो युवक शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी सुबह के समय ओवरब्रिज पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अजय पुत्र घूरेलाल और उसके साथ ही मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, हादसे की घर से गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद अस्पताल की मोर्चरी के बाहर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों की परिजनों द्वारा शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए।