scriptगर्मी शुरू होते ही ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बुझाया, गुल हुई मोहल्ले की लाइट | summer transformer caught fire, firefighters extinguished | Patrika News
धमतरी

गर्मी शुरू होते ही ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बुझाया, गुल हुई मोहल्ले की लाइट

CG News: धमतरी जिले में गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रांसफार्मर केबल में आग लगने की घटना आम हो गई है। आग लगने के साथ ही ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हुआ।

धमतरीMar 09, 2025 / 12:01 pm

Shradha Jaiswal

गर्मी शुरू होते ही ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बुझाया, गुल हुई मोहल्ले की लाइट
CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रांसफार्मर केबल में आग लगने की घटना आम हो गई है। शनिवार को दोपहर 12.30 बजे नया बस स्टैंड के बाहर स्थित ट्रांसफार्मर के केबल में अचानक धुआ उठा और देखते-देखते ही आग लग गई। कुुछ देर में आग ट्रांसफार्मर के चारों ओर फैल गया। आग लगने के साथ ही ट्रांसफार्मर में जोर का धमाका हुआ।
इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना विद्युत विभाग और फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। कुछ ही देर में दोनों ही विभाग के कर्मचारी पहुंचे। फायर बिग्रेड की टीम ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें

CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

CG News: ट्रांसफार्मर में लगी आग

धमतरी संभाग में लगभग 2 लाख उपभोक्ता है। इसमें से 1 लाख 53 हजार 729 घरेलू उपभोक्ता है। बिजली सप्लाई के लिए करीब 5 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर लगाया गया है। सिंचाई के लिए मोटरपंप का चलना शुरू हो गया है। मोटरपंप नहीं चलने पर सामान्य दिनों में 5-6 मेगावाट बिजली की खपत होती है।
वर्तमान में सिंचाई के लिए मोटर पंप चलने से 55 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। इस तरह 50 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ी है। धमतरी शहर में चिटौद लाइन में 300 मेगावाट, नगरी में 38 मेगावाट, कुरुद में 180 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। गर्मी तेज होने पर 20 से 30 मेगावाट बिजली की खपत में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बिजली विभाग की टीम अलर्र्ट

गर्मी के सीजन को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा टीम को अलर्ट कर दिया गया है। बिजली खराबी को दूर करने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया गया। शहर में 3 टीमें कार्यरत है। इसमें 1 लाइनमेन सहित 2 हेल्पर की ड्यूटी लगाई गई है। शिकायत मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर ये कर्मचारी बिजली खराबी को दूर कर रहे हैं।
ईई सीएसईबी के एपी सोनी ने कहा की सिंचाई के लिए मोटरपंप चालू है। इससे 50 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ी है। बिजली ट्रांसफार्मर के केबल में आग लगी थी। ट्रांसफार्मर सेफ है। बिजली व्यवस्था को सुधार लिया गया है।,

Hindi News / Dhamtari / गर्मी शुरू होते ही ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बुझाया, गुल हुई मोहल्ले की लाइट

ट्रेंडिंग वीडियो