scriptDhamtari News: सिहावा के जंगल में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहा धुएं का गुबार | fire broke out in the forest of Sihawa, smoke | Patrika News
धमतरी

Dhamtari News: सिहावा के जंगल में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहा धुएं का गुबार

Dhamtari News:धमतरी के पहाड़ी इलाके में आज अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैल रही है, जिससे आसपास के वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ गया है।

धमतरीMar 07, 2025 / 02:35 pm

Love Sonkar

Dhamtari News:सिहावा के जंगल में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहा धुएं का गुबार
Dhamtari News: धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में स्थित पांवद्वार गांव के पीछे जंगल और पहाड़ी इलाके में आज अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैल रही है, जिससे आसपास के वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने आग की सूचना वन विभाग और प्रशासन को दी, जिसके बाद मौके पर टीम रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें: CG News: किसानों ने खेत में कराया बोरेवल, खुदाई के बाद पानी की जगह निकल रही आग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही हैं और धुएं का गुबार दूर से ही नजर आ रहा है। गर्मी और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे बुझाने में मुश्किल हो रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन वन विभाग जांच में जुट गया है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और आग बुझाने में सहयोग करें।

Hindi News / Dhamtari / Dhamtari News: सिहावा के जंगल में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रहा धुएं का गुबार

ट्रेंडिंग वीडियो