यह भी पढ़ें:
हाथ में हथकड़ी और पुलिस का पहरा… राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में 23,760 कैदी हुए शामिल, चेहरे पर दिखी खुशियां इसके बाद इन्हें पकड़ने की कवायद हुई। कुछ देर मशक्कत के बाद इनमें से एक कैदी को तो पकड़ लिया गया है। वहीं दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। जेल अधीक्षक गोविंद सोरी ने इन कैदियों के भागने की पुष्टि की है।
जेल अधीक्षक गोविंद सिंह सोरी ने बताया कि कारली
पुलिस लाइन में स्थित सीआरपीएफ की कैंटीन में चोरी के मामले में दिसंबर 2024 से सजायाफ्ता महेंद्र दीवान व एक अन्य कैदी फुटबॉल के पोल के सहारे जेल की दीवार को फांद कर फरार हो गए थे। महेंद्र को पकड़ लिया गया है।