बचपन से ही खिलाड़ी बनने का सपना
राहुल को बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी थी। क्रिकेट में वे राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं, जबकि स्टाइल के मामले में वे इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के फैन हैं। स्टाइलिश दिखना उन्हें पसंद है, और शायद यही वजह है कि उनके शरीर पर बेकहम की तरह कई टैटू हैं। टैटू के प्रति उनका प्रेम 15 साल की उम्र में शुरू हुआ। उन्होंने अपना पहला टैटू घरवालों से छिपाकर बनवाया था। जब उनकी मां को इस बारे में पता चला, तो वे बेहद नाराज़ हो गईं और कुछ समय तक राहुल से बात तक नहीं की।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड
केएल राहुल ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वे भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 58 टेस्ट, 85 वनडे और 72 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं।‣58 मैच, 101 पारियां
‣3257 रन, औसत 33.58
‣8 शतक और 17 अर्धशतक ◘वनडे क्रिकेट:
‣85 मैच, 79 पारियां
‣3043 रन, औसत 49.08
‣7 शतक और 18 अर्धशतक ◘टी20 अंतरराष्ट्रीय:
‣72 मैच, 68 पारियां
‣2265 रन, औसत 37.75, स्ट्राइक रेट 139.13
‣2 शतक और 22 अर्धशतक