scriptEXCLUSIVE INTERVIEW: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना युवा लड़कियों को सिखाएंगी क्रिकेट के गुर | Patrika News
क्रिकेट

EXCLUSIVE INTERVIEW: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना युवा लड़कियों को सिखाएंगी क्रिकेट के गुर

मंधाना ने कहा, इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मैं अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटना चाहती हैं। हमारी योजना भविष्य में भारत में भी इस तरह की अकादमी खोलना है, जहां युवा खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें।

भारतApr 19, 2025 / 01:12 pm

Siddharth Rai

Smriti Mandhana

(सौरभ कुमार गुप्ता)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव आया है और लड़कियों की इस खेल में रुचि बढ़ी है। युवा लड़कियों को इस खेल में आगे बढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए मंधाना ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सिटी क्रिकेट अकादमी के साथ शुरुआत की है। क्रिकेट प्रेडिक्टा द्वारा इस अकादमी की लॉचिंग पर पत्रिका के साथ खास बातचीत में मंधाना ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने भारत में महिला क्रिकेट की तस्वीर बदल दी है और पिछले कुछ सालों में बड़ा बदलाव आया है।

संबंधित खबरें

1) युवाओं संग अनुभव बांटना चाहती हूं
मंधाना ने कहा, इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब मैं अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटना चाहती हैं। हमारी योजना भविष्य में भारत में भी इस तरह की अकादमी खोलना है, जहां युवा खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें।
2) नई प्रतिभाओं में काफी दमखम
पिछले कुछ सालों में कई नई लड़कियां भारतीय टीम में आई हैं। मेरा मानना है कि इन युवा खिलाडिय़ों में काफी दमखम है और इनके आने से भारतीय टीम भी काफी मजबूत हुई है।
3) महिला क्रिकेट लीग से बदलाव आया
महिला प्रीमियर लीग ने भारत में महिला क्रिकेट को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। इसमें बीसीसीआइ की अहम भूमिका रही है। डब्ल्यूपीएल से नई प्रतिभाएं निकली हैं और युवा लड़कियों को खेलने के काफी मौके भी मिले हैं। ये लीग गेम चेंजर साबित हो रही है।
4) मेंटल हेल्थ के प्रति सतर्क रहना जरूरी
मंधाना ने कहा कि आज के दौर में खिलाडिय़ोंं के लिए जरूरी है कि वह मेंटल हेल्थ के प्रति ज्यादा सतर्क रहें। उन्होंने कहा, मैं समय-समय पर खेल मनोवैज्ञानिकों से बात करके सलाह लेती रहती हूं। मेरा मानना है कि मैदान पर उतरने से पहले ही खिलाडिय़ोंं को इसके लिए तैयारी करनी चाहिए, ताकि मैदान पर दबाव का सामना करने में मदद मिल सके।
5) बैटिंग में आक्रामकता के साथ डिफेंस जरूरी
भारतीय बल्लेबाज ने कहा, आज के दौर में क्रिकेट खेलने के तरीके में काफी बदलाव आया है। यह सही है कि अब टी-20 प्रारूप का दौर है लेकिन मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि युवा खिलाडिय़ों को अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ डिफेंस भी मजबूत करना चाहिए। ये अच्छी बात है कि आज की युवा खिलाड़ी खेल के प्रति सोच को लेकर बेहद सकारात्मक हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / EXCLUSIVE INTERVIEW: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना युवा लड़कियों को सिखाएंगी क्रिकेट के गुर

ट्रेंडिंग वीडियो