पूर्व क्रिकेटर्स की 24 साल की बेटी को ये खिलाड़ी करते हैं परेशान, भेजते हैं गंदे मैसेज और प्राइवेट फोटोज
अनाया ने क्रिकेटर्स पर आरोप लगाते हुए बताया कि बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले कुछ क्रिकेटर्स ने उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजीं और उनके साथ सोने तक की बात कही।
Anaya Bangar Allegations on Cricketers: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया ने क्रिकेटर्स पर घिनौने आरोप लगाए हैं। अनाया को पहले संजय बांगर के बेटे आर्यन बांगर के नाम से जाना जात था लेकिन पिछले साल हार्मोन इश्यू के चलते उन्होंने अपना जेंडर बदलवा लिया और आर्यन से अनाया बन गए। लिंग परिवर्तन कराने के बाद वह काफी लंबे समय बाद भारत लौटे और लड़के से लड़की बनने की कहानी के पीछे का राज़ बताया। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अनाया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक भारतीय क्रिकेटर उनसे संबंध बनाने के लिए कहता था। यही नहीं कई क्रिकेटर अपने गंदी तस्वीरें भेजते थे।
अनाया ने क्रिकेटर्स पर आरोप लगाते हुए बताया कि बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले कुछ क्रिकेटर्स ने उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजीं। हालांकि अनाया ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और उनके मैसेजेस को इग्नोर किया। बता दें कि अनाया पहले क्रिकेट खेल चुकी हैं और उन्होंने बताया कि जो लोग पहले साथ देते थे वो ही बाद में बदल गए। टीममेट्स के सामने उन्हें गालियां सुननी पड़ीं। बाद में वे ही मुझसे अकेले में मिलकर मेरी तस्वीरें मांगते थे। अनाया ने सबसे बड़ा खुलासा तब किया, जब उन्होंने अपनी हकिकत एक पुराने खिलाड़ी से शेयर की।
अनाया ने कहा, “मैंने जब एक खिलाड़ी को अपनी सच्चाई बताई, तो उसने तुरंत कहा, चलो तुम्हारी गाड़ी में चलते हैं, मैं तेरे साथ सोना चाहता हूं। मैं बहुत हैरान थी और बहुत डर गई थी कि इस इंसान ने मुझसे ये बात कही। बता दें कि पिछले साल नवंबर में अनाया ने सोशल मीडिया पर कई स्टोरी और पोस्ट के जरिए अपने जेंडर बदलाव के सफर को शेयर किया था। यह जेंडर चेंज इंटरनेट पर खूब चर्चा का विषय भी बना, क्योंकि वह कोई आम नहीं बल्कि एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बेटी हैं।
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के 4 महीने होने पर अनाया ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और बताया कि यह सफर कितना मुश्किल रहा। उन्होंने लिखा, “हर चुनौती, हर बदलाव, हर पल इसके लायक है। यह यात्रा कभी भी आसान नहीं थी, लेकिन यह मेरी है, और मैं इसे किसी भी चीज़ के लिए नहीं बदलूंगी। हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी होने पर मेरा शरीर बहुत बदल गया है। मेरी मांसपेशियों की ताकत, मसल मेमोरी और खेलने की क्षमता, जिन पर मैं निर्भर थी, सब कम हो रहे हैं।