scriptIPL 2025: बिलख-बिलख कर रो रही थी क्रिकेटर की मां, विदेशी खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, साथियों ने खूब उड़ाया मजाक | ipl 2025 avesh khan mother was crying shimron hetmyer tried hindi front of lsg players rr vs lsg jaipur | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: बिलख-बिलख कर रो रही थी क्रिकेटर की मां, विदेशी खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, साथियों ने खूब उड़ाया मजाक

IPL 2025, RR vs LSG: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आवेश खान की घातक गेंदबाजी के सामने राजस्थान जीता हुआ मुकाबला हार गई, जिसके बाद तेज गेंदबाज की मां खुशी के मारे खूब रोईं।

भारतApr 20, 2025 / 07:25 pm

Vivek Kumar Singh

Avesh Khan
IPL 2025, RR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स को अंतिम ओवर में नौ रन बचाकर राजस्थान रॉयल्स पर 2 रन से जीत दिलाने के बाद, तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा कि उन्हें उस समय यॉर्कर को अच्छी तरह से डालने की अपनी क्षमता पर भरोसा था। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरआर 17 ओवर में 156/2 रन बना चुके थे और मैच उनकी मुठ्ठी में लग रहा था। तब 18 गेंदों पर 25 रन की ही जरूरत थी। लेकिन आवेश ने अपनी पिन-पॉइंट यॉर्कर के साथ, सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट किया और अंतिम ओवर में शिमरन हेटमायर को आउट कर एलएसजी के लिए एक यादगार जीत की कहानी लिखी।

संबंधित खबरें

इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद आवेश खान की मां खुशी के अपने आंसुओं को नहीं रोक सकीं। आवेश खान के साथ वह वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं, तभी शिमरन हेटमायर पहुंच गए और उन्होंने हिंदी में आवेश खान की मां से कहा, ‘रोना.. हंसो नहीं’,। इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। दरअसल हेटमायर आवेश की मां से न रोने की बात कहना चाह रहे थे। वह अक्सर हिंदी बोलने की कोशिश करते हैं और फिल्मी डायलोग का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने बिना किसी से मदद लिए हिंदी में बोलने की कोशिश की।
आवेश ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि आप इस गेंद पर विकेट लेना चाहते हैं या आप चाहते हैं कि बल्लेबाज डिफेंड करे या आप डॉट बॉल फेंकना चाहते हैं। जिस समय मैंने हेटमायर को ऑफ की ओर जाते देखा, मैंने स्टंप लाइन पर गेंद फेंकी, और सौभाग्य से गेंद हाथ में गई क्योंकि वह वहां एकमात्र फील्डर था।”

आवेश ने सूर्यवंशी की तारीफ की

उन्होंने 14 वर्षीय आरआर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अपने पहले मैच में 34 रनों की शानदार पारी खेली।आवेश ने निष्कर्ष निकाला, “उनकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा। उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की। आम तौर पर, जब आप आईपीएल का पहला मैच खेलते हैं, तो आप नर्वस हो जाते हैं। लेकिन, उन्होंने पहली गेंद पर शार्दुल को छक्का जड़ दिया।जब कोई बल्लेबाज अपने पहले मैच में छक्का लगाता है, तो विरोधी टीम बैकफुट पर आ जाती है। वह युवा है। वह अच्छा खेल रहा है। मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं। उसकी बल्लेबाजी अच्छी है, और अगर वह कड़ी मेहनत करता है, तो वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: बिलख-बिलख कर रो रही थी क्रिकेटर की मां, विदेशी खिलाड़ी ने कही ऐसी बात, साथियों ने खूब उड़ाया मजाक

ट्रेंडिंग वीडियो