बल्लेबाजी को बताया प्रमुख कारण
अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा कि मैच हमारे बैग में था, लेकिन मध्य क्रम में खराब शॉट्स के चलते कुछ विकेट गिरे। उन्होंने कहा कि आप मैच को लोअर ऑर्डर के भरोसे नहीं छोड़ सकते। आधे रास्ते में खुश था। गेंद शुरू में रुक रही थी, लेकिन यह बेहतर हो गया और फिर ओस ने भी हमारी मदद की। उन्होंने बल्लेबाजों पर हार का ठिकरा फोड़ते हुए कहा कि बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से इस मैच को भूलने की जरूरत है। यह भी पढ़ें