इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग स्टाफ और भी कई सदस्यों को हटाकर बीसीसीआई ने सख्त चेतावनी दी है कि टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं किया जा सकता। बोर्ड ने इन बदलावों के साथ आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है, जो जून में होना है। इस दौरे के लिए टीम में एक नया मसाज थेरेपिस्ट भी शामिल किया गया है।
अभिषेक नायर पिछले साल मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ सहायक कोच के रूप में टीम से जुड़े थे। वहीं, टी. दिलीप लंबे समय से टीम के साथ फील्डिंग कोच के रूप में कार्यरत थे और उनका कार्यकाल इस वर्ष मार्च में समाप्त होना था। स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई की जगह अब दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन ले रू को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि ले रू पहले भी साल 2000 में भारतीय टीम के साथ इसी भूमिका में काम कर चुके हैं, जब टीम के कप्तान सौरव गांगुली और कोच जॉन राइट थे। इसके बाद वे दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ गए थे और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), वहीं वर्तमान में पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ भी जुड़े रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नायर, दिलीप और सोहम को पिछले सप्ताह ही उनके हटाए जाने की सूचना दे दी गई थी। फिलहाल इन पदों पर किसी नए व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली निराशाजनक हार के बाद ही बीसीसीआई ने सितांशु कोटक को नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। वहीं, फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी अब सहायक कोच रयान टेन डोशेट संभालेंगे।