scriptप्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम, किया रक्तदान, निकाली वाहन रैली | Patrika News
समाचार

प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम, किया रक्तदान, निकाली वाहन रैली

76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बुधवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजस्थान पुलिस के गौरवमयी इतिहास को लेकर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुलिसकर्मियों के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में 59 यूनिट रक्तदान हुआ। शाम को वाहन रैली भी निकाली गई।

ब्यावरApr 16, 2025 / 09:49 pm

Bhagwat

ब्यावर. पुलिस स्थापना दिवस पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जैतारण की विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते पुलिस अधीक्षक।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर विविध आयोजन

ब्यावर. 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बुधवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजस्थान पुलिस के गौरवमयी इतिहास को लेकर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुलिसकर्मियों के लिए विविध खेलों का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में 59 यूनिट रक्तदान हुआ। शाम को वाहन रैली भी निकाली गई।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय व एवं पुलिस लाईन में आयोजित समारोह की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने परेड की सलामी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजस्थान पुलिस सेवा, सुरक्षा और समर्पण के मूल मंत्र के साथ काम करते हुए आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। पुलिस मित्र, भामाशाह, सीएलजी सदस्य तथा शांति समिति सदस्यों के योगदान पर उन्हें भी सम्मान पत्र प्रदान किए गए। समारोह में जिले के सभी सीओ सर्किल के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में दिखाया दमखम, किया सम्मान्नित

पुलिस स्थापना दिवस पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर रस्साकशी, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस तथा क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रस्साकशी में महिला पुलिस विजेता व सुरक्षा सखी की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जैतारण, टेबल टेनिस में मसूदा की टीम विजेता रही। इन्हें पुलिस अधीक्षक ने शील्ड देकर सम्मानित किया।शिविर में 59 यूनिट रक्तदान
पुलिस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 59 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को हेल्मेट वितरित किए गए। पुलिस स्थापना दिवस का केक भी काटा गया।वाहन रैली में उत्साह के साथ दिखा अनुशासन
पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में बुधवार को शहर में वाहन रैली निकाली गई। सदर थाना परिसर से पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली अजमेर रोड होते शहर पुलिस थाना पहुंची। यहां से जालिया रोड, पुराना जोधपुर रोड बाइपास होते हुए साकेतनगर थाना, उदयपुर रोड बाइपास, आशापुरा माता मंदिर, चांगगेट, रेल पुलिस चौकी होते हुए वापस शहर थाना पहुंची।
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

राजस्थान पुलिस दिवस के तहत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सीमा कृपलानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह रहे। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र , राजेश कसाना, महिला पुलिस थाना अधिकारी विद्या मीणा, गणेश, सुखपाल बुल्ला तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता रहे। क्विज प्रतियोगिता में 17 थानों के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के 34 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चार चरणों में हुई प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बर की सोनाक्षी जांगिड़ प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टाॅडगढ़ की अंकिता कुमारी द्वितीय तथा उन्नति वासवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केरी पानी की छबील लगाई

पुलिस स्थापना दिवस पर मारवाड़ सेवा संस्थान एवं ब्यावर व्यापार संघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को केंद्रीय बस स्टैंड पर शीतल कैरी पानी की छबील लगाई गई। रोडवेज आगार की मुख्य प्रबंधक शिप्रा शनिवाल, ब्यावर जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय घीया, मारवाड़ सेवा स्थान के संस्थापक राणा कुमावत ने छबील का शुभारंभ किया।
यहां भी हुआ आयोजन

राजस्थान पुलिस दिवस पर ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन जवाजाथाना​धिकारी महादेव गुर्जर, राजेंद्र प्रजापति, ताराचंद जांगिड़, गुरुशरण गोयल, कांस्टेबल रणजीत के सानिध्य में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजियावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाता, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जवाजा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा के कुल 20 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दक्ष, द्वितीय स्थान पर रणवीर, तृतीय स्थान पर गजेंद्र सिंह रहे। क्विज प्रतियोगिता में विशाल देवनानी, रघुवीर सिंह चौहान, रेनू सेन, मोनिका फानन, अलका पीपाड़ा, राकेश गुर्जर, खेमराज मेवाड़ा, जितेंद्र कुमार, प्रकाशचंद जोशी, मीरा गंगवाल ने व्यवस्थाएं संभाली।
पुलिस लाइन की सजावट की…

राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रंग-बिरंगी रोशनी से सजावट की गई। आयोजन में जिले के सभी वृत के पुलिस अ​धिकारियों व पुलिस ने भाग लिया। विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं में पुलिस ने उत्साह से भाग लिया। इस आयेाजन में विविध संगठनों के पदा​धिकारियों ने भी भागीदारी निभाई।

Hindi News / News Bulletin / प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम, किया रक्तदान, निकाली वाहन रैली

ट्रेंडिंग वीडियो