लापरवाही पर कर्मचारी निलबिंत जिले संचालित जिला स्तरीय पेयजल नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में नियुक्त सहायक देवीसिंह राठौड़ ड्यूटी पर बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे। उनके इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण आमजन को पेयजल संबंधी शिकायतों के समाधान में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला कलक्टर डॉ. महेन्द्र खडगावत के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता सम्पत लाल जीनगर ने राठौड़ को राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में राठौड़ का मुख्यालय सहायक अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उपखंड बिजयनगर निर्धारित किया गया है।दो माह से आ रहा है दूषित पानी, टैंकर से जलापूर्तिशहर के पुष्करगंज गली संख्या दो में पिछले दो माह से दूषित पानी आ रहा है। हालात यह है कि क्षेत्र के लोग पीने को पानी केंपर से मंगवा रहे है या फिर दूसरी गली से जाकर पानी ला रहे है। दूषित पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने एक पखवाड़े पहले जिला प्रशासन के समक्ष भी शिकायत दी। इसके बावजूद अब तक समाधान नहीं हो सका है। लीकेज ढूढने के लिए एक माह से खुदाई कर रखी है। उसको भी वापस दुरुस्त नहीं किया है। लीकेज नहीं ढूढ पाने के कारण अब प्रशासन ने करीब गली में एक सौ मीटर नई पाइप लाइन डालने की स्वीकृति जारी की। अब नई लाइन डालने पर ही समस्या का समाधान हो सकेगा।यह बोले क्षेत्रवासी…क्षेत्र में पिछले दो माह से पानी दूषित आ रहा है। इस कारण बाहर से पानी लाना पड रहा है। पीने की पानी की समस्या बनी है। दूषित पानी के कारण बच्चों को उल्टी दस्त हो रही है। पेट में दर्द हो रहा है। पीछे गली में जहां पानी सही आ रहा है। वहां से पीने का पानी ला रहे है।
-पिंकी कुमावत, पुष्कर गंज, गली नम्बर दोक्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। पिछले एक पखवाड़े से लाइन की खुदाई कर रखी है। इसके बावजूद इसको दुरुस्त नहीं कर सके है। लाइन लीकेज को नहीं पकड पा रहे है। इसको लेकर एक पखवाड़े पहले जिला कलक्टर कार्यालय में शिकायत की। इसके बावजूद अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है। चार दिन से पानी आ रहा है। शुरुआत में दस मिनट तक दूषित पानी आ रहा है।
-रजनी जोशी, पुष्कर गंजदूषित पानी आ रहा है। इस कारण जल जनित बीमारियां हो रही है। पानी भी प्रेशर से नहीं आ रहा है। पानी दूषित आने के कारण दूसरी गली से पानी लेकर आ रहे है। एक माह से लाइन खुदी पडी है।
-संतोष, पुष्कर गंजदूषित पानी आ रहा है। जो नहाने योग्य भी नहीं है। पहले जो लाइन जुडी हुई थी। वापस उसी लाइन से इसको जोडा जाए। नई पाइप लाइन के प्रस्ताव भेज रखे है। प्रशासन को यह काम जल्द करवाना चाहिए।
-श्रद्धा जैन, पुष्कर गंज इनका कहना है… जलापूर्ति समय पर हो। इसके लिए पूरे प्रयास है। पुष्करगंज में नई पाइप लाइन स्वीकृत कर दी है। नई पाइप लाइन डाली जाएगी। लीकेज को दुरुस्त कर रहे है।
-सुनिलकुमार, अधिशाषी अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग टीम ने चार हजार 680 बोतल को सीज किया. शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष ग्रीष्मकालीन अभियान के तहत शनिवार को केन्द्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एव ब्यावर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। टीम ने चार हजार 680 बोतल को सीज किया। अलग-अलग प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्यावर के नेतृत्व में केन्दीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एव ब्यावर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी करीब आठ खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए। निरीक्षण के दौरान लगभग 250 लीटर अवधिपार एवं खराब स्थिति में पाई गई खाद्य सामग्री को खड्डा खुदवाकर नष्ट करवाया गया। दल ने शेष बची लगभग 4 हजार 680 बोतल को सीज किया। .उक्त नमूनों को जांच के लिए प्रगोगशाला भिजवाया जाएगा। कार्रवाई टीम में केंद्रीय दल से रतन गोदारा, देवेंद्र राणावत,अमित शर्मा, लोकेश शर्मा एवं ब्यावर से नारायण सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।