scriptमैक्सी पहनकर भाई के साथ चोरी करने वाला आदतन चोर पकड़ा गया | Patrika News
छतरपुर

मैक्सी पहनकर भाई के साथ चोरी करने वाला आदतन चोर पकड़ा गया

महोबा जिले का आदतन चोर शेख आजाद खान महिलाओं की तरह मैक्सी पहनकर दुकानों में घुसता और चोरी करता था। 29 मार्च की रात को वह अपने भाई के साथ बिजावर क्षेत्र की एक दूध डेयरी में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था, तभी दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

छतरपुरApr 06, 2025 / 10:38 am

Dharmendra Singh

maxi man

मैक्सी मैन का सीसीटीवी फुटेज

जिले में एक अनोखे और चौंकाने वाले चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। महोबा जिले का आदतन चोर शेख आजाद खान महिलाओं की तरह मैक्सी पहनकर दुकानों में घुसता और चोरी करता था। 29 मार्च की रात को वह अपने भाई के साथ बिजावर क्षेत्र की एक दूध डेयरी में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था, तभी दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मैक्सी पहनकर चोरी की योजना

पुलिस के अनुसार 29 मार्च की सुबह 3.50 बजे बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलगंज रोड स्थित दूध डेयरी में चोरी की वारदात हुई। दुकान संचालक को सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए, जिनमें से एक महिला की मैक्सी पहने हुए था।

पहचान से बचा जा सके

सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और जिले के सभी थानों, आसपास के क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भी सूचना प्रसारित की। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख आजाद खान पिता शेख लियाकत खान निवासी शेखों की रगोली बेलाताल जिला महोबा (हाल निवासी बीडी कॉलोनी छतरपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह महिला के वस्त्र पहनकर रूप बदलकर चोरी करता था, ताकि शक न हो और पहचान से बचा जा सके।

पूर्व में भी चोरी के मामलों में लिप्त रहा

पुलिस ने चोरी की गई सामग्री इंडक्शन चूल्हा, बैटरी और नकद राशि भी बरामद कर ली है। यह भी सामने आया है कि शेख आजाद खान पूर्व में भी छतरपुर शहर के थाना कोतवाली एवं सिविल लाइन में चोरी के मामलों में लिप्त रहा है। इस वारदात में शामिल दूसरा आरोपी इरफान खान, शेख आजाद का भाई है, जिसकी तलाश अभी जारी है। पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Hindi News / Chhatarpur / मैक्सी पहनकर भाई के साथ चोरी करने वाला आदतन चोर पकड़ा गया

ट्रेंडिंग वीडियो