मैक्सी पहनकर चोरी की योजना
पुलिस के अनुसार 29 मार्च की सुबह 3.50 बजे बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलगंज रोड स्थित दूध डेयरी में चोरी की वारदात हुई। दुकान संचालक को सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए, जिनमें से एक महिला की मैक्सी पहने हुए था।
पहचान से बचा जा सके
सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और जिले के सभी थानों, आसपास के क्षेत्रों और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भी सूचना प्रसारित की। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख आजाद खान पिता शेख लियाकत खान निवासी शेखों की रगोली बेलाताल जिला महोबा (हाल निवासी बीडी कॉलोनी छतरपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह महिला के वस्त्र पहनकर रूप बदलकर चोरी करता था, ताकि शक न हो और पहचान से बचा जा सके।
पूर्व में भी चोरी के मामलों में लिप्त रहा
पुलिस ने चोरी की गई सामग्री इंडक्शन चूल्हा, बैटरी और नकद राशि भी बरामद कर ली है। यह भी सामने आया है कि शेख आजाद खान पूर्व में भी छतरपुर शहर के थाना कोतवाली एवं सिविल लाइन में चोरी के मामलों में लिप्त रहा है। इस वारदात में शामिल दूसरा आरोपी इरफान खान, शेख आजाद का भाई है, जिसकी तलाश अभी जारी है। पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।