घर के अंदर लटक रही थी लाश
ग्रामीणों को शक तब जाकर हुआ जब त्योसी साकेत के घर से तेज बदबू आने लगी। इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई, तो अंदर देख के सबके होश उड़ गए। पिता-पुत्र की लाश फांसी के फंदे पर लटकी झूल रही थी। बीते दिनों, गड़रा गांव में होली के दूसरे दिन सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर आरोपियों ने हत्या कर दी थी। जिसे बचाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें एएसआई शहीद हो गया था। इस घटना को हुए कुछ दिन ही हुए थे। जिसके बाद फिर से दो लोगों की लाश कमरे के अंदर लटकती मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव में तनाव का माहौल बन गया है। जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।