scriptएमपी के गड़रा गांव में फिर भारी पुलिस बल तैनात, घर में फंदे पर लटके मिले पिता और बेटे, बेटी का शव भी बरामद | mp news Heavy police force deployed again in Gadra village father and son found hanging in house daughter body also recovered | Patrika News
रीवा

एमपी के गड़रा गांव में फिर भारी पुलिस बल तैनात, घर में फंदे पर लटके मिले पिता और बेटे, बेटी का शव भी बरामद

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जिस वक्त गड़रा गांव में एक ही घर से दो लाश मिली। इसके बाद तीसरी लाश भी बरामद हुई।

रीवाApr 04, 2025 / 04:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले का एक गांव फिर से चर्चाओं में आ गया है। गांव में शुक्रवार को एक बंद घर में पिता और दो बच्चों के शव मिले हैं। जिससे पूरे गड़रा गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय त्योसी साकेत, 8 वर्षीय बेटे अमन साकेत और 1 वर्षीय बेटी मीनाक्षी के रूप में हुई है। इसमें गौर करने वाली बात है कि त्योसी की बेटी पिछले कई दिनों से लापता थी, लेकिन बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया।

घर के अंदर लटक रही थी लाश


ग्रामीणों को शक तब जाकर हुआ जब त्योसी साकेत के घर से तेज बदबू आने लगी। इसके बाद पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई, तो अंदर देख के सबके होश उड़ गए। पिता-पुत्र की लाश फांसी के फंदे पर लटकी झूल रही थी।
बीते दिनों, गड़रा गांव में होली के दूसरे दिन सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर आरोपियों ने हत्या कर दी थी। जिसे बचाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। जिसमें एएसआई शहीद हो गया था। इस घटना को हुए कुछ दिन ही हुए थे। जिसके बाद फिर से दो लोगों की लाश कमरे के अंदर लटकती मिलने से हड़कंप मच गया है। गांव में तनाव का माहौल बन गया है। जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Hindi News / Rewa / एमपी के गड़रा गांव में फिर भारी पुलिस बल तैनात, घर में फंदे पर लटके मिले पिता और बेटे, बेटी का शव भी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो