वर्ष 2025-26 से 12 लाख तक की सालाना आय वालों को नहीं लगेगा Tax, यहां समझ लें कैसे पा सकते हैं छूट
पहली बार निवेश करने वालों का वित्तीय आत्मविश्वास बढ़ाना पहली बार निवेश करने वालों के लिए सबसे बड़ी चुनौती अक्सर झिझक और आत्मविश्वास की कमी पर काबू पाना होती है। इस शुरुआती चरण को पार करने की कुंजी छोटी शुरुआत, स्पष्ट वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करना और सेबी-पंजीकृत सलाहकारों या विश्वसनीय निवेश प्लेटफॉर्मों के माध्यम से विश्वसनीय मार्गदर्शन प्राप्त करना है।RBI की ओर से लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत, 1 अप्रेल से नए नियम होंगे लागू
इक्वेंटिस वेल्थ एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर और एमडी मनीष गोयल का मानना है कि इक्वेंटिस का अल्फाबेट कंप्यूटर प्रोग्राम बाजार के आंकड़ों को समझने के लिए 300 से ज्यादा तरीकों का इस्तेमाल करता है। साथ ही, हर निवेशक के हिसाब से निवेश का पोर्टफोलियो तैयार करता है, जिससे जोखिम कम होता है और मुनाफा बढ़ता है। यह डेटा का इस्तेमाल करके निवेश की योजना बनाता है, जो निवेशकों को लगातार पैसा बनाने में मदद करता है।