script‘समझौता नहीं किया तो कर देंगे बमबारी…’, न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान पर भड़के ट्रंप | If agreement is not made then there will be bombing, Donald Trump threatens Iran regarding nuclear deal | Patrika News
विदेश

‘समझौता नहीं किया तो कर देंगे बमबारी…’, न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान पर भड़के ट्रंप

US Warns Iran: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि यदि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता पर सहमत नहीं हुआ तो उस पर बमबारी कर दी जाएगी।

भारतMar 31, 2025 / 10:23 am

Shaitan Prajapat

US Warns Iran: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत को अस्वीकार कर दिया है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर भड़क गए है। अमेरिका ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर ईरान न्यूक्लियर डील पर सहमति नहीं बनाता है, तो बमबारी की जाएगी। इसके साथ ही उस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे। बता दें कि साल 2018 के बाद से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष के दौरान ईरान समर्थित समूहों के नेताओं पर भी हमले हुए। अब परमाणु समझौते मामले को लेकर तनाव बढ़ सकता है।

अमेरिका ने ईरान को दी धमकी

मसूद पेजेशकियन ने कहा, न्यूक्लियर डील पर दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रत्यक्ष वार्ता की जा सकती है। एनबीसी न्यूज के साथ टेलीफोन पर हुए इंटरव्यू में ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

‘समझौता नहीं हुआ तो लगा दूंगा दोहरा टैरिफ’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर वे कोई समझौता नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। एक संभावना यह भी है कि अगर वे कोई समझौता नहीं करते हैं तो मैं उन पर दोहरा टैरिफ लगा दूंगा। उन्होंने कहा कि चार साल पहले वे ऐसा कर चुके है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले कार्यक्रम में अमेरिका को 2015 के ईरान परमाणु समझौते से दूर कर लिया था। यह समझौता ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त प्रतिबंध लगाता था।
यह भी पढ़ें

रूसी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश! पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट


ईरान ने ट्रंप की धमकी खारिज की

तेहरान ने अमेरिकी धमकियों को नकार दिया है। विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने कहा कि ईरान ने डोनाल्ट ट्रंप के लेटर का जवाब ओमान के माध्यम से भेजा गया है। इस पत्र में ट्रंप ने ईरान से नए परमाणु समझौते की अपील की थी। ट्रंप की धमकी के बाद ईरान के साथ रिश्तों में एक बार फिर तनाव बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / World / ‘समझौता नहीं किया तो कर देंगे बमबारी…’, न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान पर भड़के ट्रंप

ट्रेंडिंग वीडियो