scriptयह कंपनी 650 कर्मचारियों को बांटेगी 34 करोड़ | दिवाली पर बोनस बांटने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को होली पर बोनस बांटने जा रही है। | Patrika News
समाचार

यह कंपनी 650 कर्मचारियों को बांटेगी 34 करोड़

दिवाली पर बोनस बांटने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को होली पर बोनस बांटने जा रही है।

जयपुरMar 20, 2025 / 12:55 am

Jagmohan Sharma

अहमदाबाद. दिवाली पर बोनस बांटने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को होली पर बोनस बांटने जा रही है। प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शाह ने 650 कर्मचारियों और व्यक्तिगत स्टाफ, जिसमें घरेलू सहायक भी शामिल हैं, उन्‍हें 34 करोड़ रुपए के शेयर उपहार में देने के लिए नियामक की मंजूरी भी प्राप्त कर ली है।
शाह के पास प्रूडेंट में 42% हिस्सेदारी है। उन्‍होंने नियामक बाधाओं का सामना करने के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से छूट के लिए संपर्क किया। भारतीय प्रतिभूति कानूनों के अनुसार, प्राप्तकर्ताओं को प्रमोटर समूह का हिस्सा माना जाता, जिससे कंपनी की गवर्नेंस संरचना पर प्रभाव पड़ सकता था। सेबी ने छूट तो दी, लेकिन स्पष्ट किया कि इस निर्णय को एक मिसाल के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
उपहार में दिए 1.75 लाख शेयर
शाह ने 1,75,000 शेयर, जो उनकी हिस्सेदारी का 0.4% है, उपहार स्वरूप दिए हैं। यह तोहफा प्रूडेंट की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ शेयरों का हस्तांतरण नहीं है। यह उन लोगों के प्रति मेरा दिल से धन्यवाद है जिन्होंने मेरे साथ खड़े होकर यहां तक पहुंचने में सहयोग किया। ये सभी सिर्फ हमारे कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि इस यात्रा के साथी हैं।

Hindi News / News Bulletin / यह कंपनी 650 कर्मचारियों को बांटेगी 34 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो