उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। इसके अलावा आय के स्त्रोत बढ़ाने को लेकर कार्य योजना बनाई जाएं। कलक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाया जाएं। एबुलेंस निर्धारित दरों के अनुसार ही संचालित हो। साथ ही अस्पताल में कार्मिकों की प्राथमिकता तय करते हुए जिम्मेदारियां तय की करी जाएं। विभिन्न संस्थानों से प्राप्त होने वाले एसी, कूलर, वाटर कूलर आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि इनका मरीजों को लाभ मिले। बैठक के बाद जिला कलक्टर ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में अनावश्यक निर्माण सामग्री का तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तीमारदारों के बैठने की उचित व्यवस्था हो। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रभाकर विजय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, आरएसआरडीसी के सहायक अभियंता सुरेन्द्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।