जानकारी अनुसार गुण नियंत्रण यात्रा मुख्य अभियंता जसवंत खत्री के नेतृत्व में बूंदी से हिण्डोली होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 52से सुखपुरा पहुंची। जहां पर गत दो वर्ष पूर्व बनाई गई सड़क का खत्री ने निरीक्षण किया। खत्री ने इस सड़क को बारीकी से देखा। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से बीकरण रोड की भी सड़क का निरीक्षण किया।
रोड के गुणवत्ता के बाद सड़क पर मिट्टी पड़ी होने के कारण अभियंताओं से तत्काल प्रभाव से सीसी के ऊपर से मिट्टी हटाने की निर्देश दिए।उस पर अभियंता ने कहा कि कुछ लोग मिट्टी हटाने का विरोध करते हैं, लेकिन इसे हटा दिया जाएगा।
उसके बाद खत्री का काफिला सीधे पेचकीबावडी होते हुए लकडेश्वर महादेव मंदिर स्थल पर पहुंचे। जहां पर गत बजट सत्र में पेचकीबाडी से पगारा तक 18 करोड रुपए की स्वीकृति सड़क देखी। उन्होंने महादेव के दर्शन करने के बाद अधिकारियों से कहा कि इस सड़क के एस्टीमेट जल्दी भिजवाए। यहां पर मौजूद मुख्य पुजारी शोजी नाथ ने बताया कि महादेव मंदिर से बायपास बन जाए तो मंदिर में बाहर से आने वाले लोगों को राहत मिलेगी। एवं मेले में होने वाली अव्यवस्थाओं से बचा जा सकेगा।
इस पर खत्री ने कहा कि वे इसके लिए अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत सिंह मीना से मिले। इसके बाद रथ यात्रा सीधे पेच की बावड़ी, हिण्डोली होते हुए बूंदी रवाना हो गई। यात्रा बूंदी से माटूंदा, खटकड़ जैतपुर, गोपाल पुरा, इंदरगढ़ माताजी, लाखेरी सहित कई सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान गुण नियंत्रण अधीक्षण अभियंता विश्वकर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत सिंह मीणा, मुकेश मुडैया, सहायक अभियंता अभिषेक गुर्जर, सोनू नागर, विजय गुर्जर, राम रतन नारायणी सहित के अधिकारी मौजूद रहे।