जानकारी अनुसार बूंदी बायपास से टावर वाले रोड पर स्थित सड़क कई जगह से पूरी तरह खत्म हो गई हैं, जिससे इस सड़क पर राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो रहा है। उबड खाबड़ सड़क पर रात को चलने वाले राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।
बरसों से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे। ऐसे में गत वर्ष भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी द्वारा सड़क निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए एक करोड 20 लाख रुपए स्वीकृत करवाए थे, जिसका संवेदक द्वारा कार्य में शुरू करवा दिया था, लेकिन बीच में ही वन विभाग द्वारा अडंगा लगाने से मामला अटक गया, जिससे फूल सागर व दलेलपुरा जाने के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता है।
फूल सागर तिराहे से बोरखंडी तक करीब 3 किलोमीटर तक ग्रेवल करवा दिया गया है। यहां पर संवेदक द्वारा डामरीकरण का प्लांट लगाकर कार्य शुरू करवाया था। इसे भी रुकवा दिया गया है, जिससे यहां के लोगों में रोष आक्रोश व्याप्त है। बोरखंडी में भाजपा नेता खेमराज गुर्जर ने बताया कि आजादी के बाद से यह रोड लोगों की आवाजाही में काम आ रहा था। ऐसे में सड़क नहीं बनने के बाद भी यहां पर लोगों को प्रतिदिन आवाजाही में परेशान हो रहे हैं।
सिकुड़ गया रास्ता, लगता है जाम
रियासतकाल में यह मार्ग सीधा हिण्डोली क्षेत्र के लोगों को दलेलपुर होते हुए अलोद, दबलाना क्षेत्र से जोड़ता था, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होने से सड़क पूरी तरह टूट गई हैं। 5 दिन पहले मीरा गेट के पास पुलिस द्वारा कुछ समय के लिए रास्ता अवरुद्ध करवा देने के बाद सैकड़ो की संख्या में वाहन चालक चौथमाता मंदिर, दबलाना, अलोद, ठीकरदा गांव में जाने के लिए फूल सागर रोड से निकले, लेकिन यहां पर खराब रास्ते की चक्कर में दर्जनों वाहन फंस गए, जिससे कई घंटे तक रास्ता अवरुद्ध हो गया। कई घंटे तक लोग जंगल में फंसे रहने पर नाराजगी जताई थी।
ज्ञापन सौंपा
ग्राम बोरखंडी के खेमराज गुर्जर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर सड़क स्वीकृति के बाद फूल सागर तिराहे से बोरखंडी तक ग्रेवल का काम निपट गया है। यहां पर मात्र डामरीकरण करना है। वही बूंदी बायपास से फूल सागर तिराहे होते हुए दलेलपुरा तक सड़क की मरम्मत करनी है। उन्होंने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु लाल सैनी को ज्ञापन देकर दोनों कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की।