ग्रामीण रामचरण मीणा, महावीर मीणा आदि ने बताया की खेडिया दुर्जन गांव में लगे हैण्डपपों का पानी पीने लायक नहीं है।यहां के लोगों पानी के लिए बाइक पर प्लास्टिक की केन बांधकर गांव से तीन किमी दूर पचीपला माइनर पर लगे हैण्डपप पर जाकर पानी लाना पड़ता है।
क्षेत्र के खेडिया दुर्जन गांव के लोगों को गांव के लोगों को घोषणा के बाद भी लोगों के लिए पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
बूंदी•Apr 07, 2025 / 06:05 pm•
पंकज जोशी
नोताडा.खेडीया दुर्जन गांव से तीन किमी दुर पचीपला माइनर पर पानी भरने के लिए लगी भीड़।
Hindi News / Bundi / पाइप लाइन बिछाई, अब टयूबवैल का इंतजार