ऐसे चला घटनाक्रम हुआ यूं कि मंगलवार को बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक की स्पेशल टीम ने कालू पुलिस के साथ मिलकर रात्रि को शेखसर के पास भारत माला टोल पर नाकाबंदी की। इस दौरान तस्करों की गाड़ी आई और सामने पुलिस की गाड़ी देखकर वापस घूम गई। पुलिस को शक हुआ। कालू पुलिस व आईजी की स्पेशल टीम ने आरोपियों के पीछे गाड़ी भगाई। आरोपी शेखसर गांव की तरफ गाड़ी ले गए। कार की स्पीड तेज होने से वह अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। इस पर कार सवार दोनों तस्कर कार को मौके पर ही छोड़कर खेतों की तरफ भाग गए। रात में अंधेरा होने से एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस रातभर खोजती रही। अलसुबह ग्रामीणों की मदद से उसे एक खेत से दस्तयाब कर लिया।
कार से डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त मिला पुलिस ने कार से डेढ़ क्विंटल डोडा-पोस्त व कार को जब्त कर लिया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पंजाब के मोगा जिले के ग्राम रण्डेवाला निवासी गुरजंट सिंह पुत्र पोलासिंह को गिरफ्तार कर लिया और कालू थाने ले आए। कालू थाने में आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर महाजन पुलिस को जांच सौंपी गई।
दूसरी बार फिर दिया गच्चा…एसएचओ की कार ले भागा तस्कर बुधवार को महाजन एसएचओ कश्यप सिंह आरोपी गुरजंट सिंह को अपनी निजी कार से पूछताछ करने महाजन थाने ला रहे थे। तभी भारतमाला सड़क पर कार को रोक कर घटनास्थल का मुआयना करने लगे। कार में आरोपी गुरंजट सिंह अकेला ही था। कार भी स्टार्ट थी। वे उतर कर जैसे ही बाहर हुए, आरोपी गुरजंट सिंह मौके का फायदा उठाकर कार लेकर भाग गया। आरोपी के कार लेकर भागने पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने कालू, लूणकरनसर और महाजन थाने को इत्तला दी। नाकाबंदी कराई। इस दरम्यान मलकीसर के पास कार का टायर खराब हो गया। आरोपी कार को वहीं पर छोड़कर भाग गया। आरोपी का पीछे करते हुए पुलिस वहां पहुंची, तब केवल कार ही मिली।
तीन थानों की पुलिस और डीएसटी लगी तलाश में आरोपी की धरपकड़ के लिए कालू, लूणकरनसर और महाजन पुलिस के साथ-साथ डीएसटी लगी हुई है। जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई है। पड़ोसी जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ को भी अलर्ट किया गया है। आरोपी के एक हाथ में हथकड़ी लगी हुई है।
आरोपी का मोबाइल खोजने उतरे थे आरोपी को दस्तयाब कर महाजन ला रहे थे। तब गोपल्याण के पास आरोपी ने बताया कि उसका मोबाइल यहां गिर गया था। तब मोबाइल की तलाश करने गाड़ी से नीचे उतरे। इस दौरान आरोपी ने गाड़ी लॉक कर ली व भगा ले गया।