Rajasthan Crime: राजस्थान के बीकानेर में नया शहर थाना इलाके में रुपयों के लेन-देन को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। जिससे उसके सिर, हाथ-पैरों में चोटें आई हैं। युवक के बयान पर पुलिस ने साजिद भुट्टा, माजिद अली भाटी, आसिफ भुट्टा, इब्राहिम लंबाना, टीपू सुल्तान पर जानलेवा हमला करने और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।
जबकि सोमवार रात को चूनगरान मोहल्ले में युवक पर हमला होने की खबर पूरे शहर में थी, लेकिन पुलिस इससे अनजान बनी रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन जागा।
पुलिस के अनुसार, परिवादी चूनगरान मोहल्ला चांदनी होटल रानीसर बास निवासी बजरंग पुत्र गौरीशंकर मोदी ने बताया कि वह प्रॉपर्टी का काम करता है। चार साल पहले उसके भाई प्रकाश निर्मल ने आरोपियों से एक करोड़ रुपए उधार लिए थे। आरोपियों ने उसके बदले चार करोड़ रुपए वसूल लिए थे। इसके बावजूद वह रुपयों की डिमांड कर रहे थे।
परिवादी ने कहा कि आरोपी साजिद शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम लेकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है। भाई प्रकाश ने आपबीती बताई, तब परिवादी ने साजिद से मोबाइल पर बात की और रुपयों के लिए परेशान नहीं करने का आग्रह किया तो आरोपी ने धमकी दी।
दुकान के बाहर बैठा तब हमला किया
परिवादी ने बताया कि सोमवार शाम को वह चूनगररान मोहल्ले में बालू मोदी की दुकान के पास चौकी पर बैठा था। तभी आरोपी बाइक पर आए और उस पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड व लाठी से वार किए। मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें उसकी पत्नी गई हुई थी। शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग व उसकी पत्नी आई, तब आरोपी साजिद भुट्टा ने पिस्तौल निकाल ली और हवा में लहराते हुए गोली मारने की धमकी दी। बाद में आरोपी वहां से भाग गए। तब परिवार के लोग उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए।