ग्रामीणों ने की मदद, अस्पताल पहुंचाया कोडमदेसर निवासी कालूदास, रामदास व रामचन्द्र निजी काम से कार लेकर बीकानेर आ रहे थे। कालूदास ने बताया कि कोडमदेसर गांव से निकलते ही सूचना मिली कि स्कूली बच्चों की वैन पलट गई है। तब मौके पर गए। बच्चों को वैन से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं एक बच्ची को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रोमा सेंटर में सीएमओ डॉ. एलके कपिल, समाजसेवी हरिकिशन सिंह राजपुरोहित एवं दीपक सारस्वत ने घायलों के उपचार में मदद की। गजनेर एसएचओ चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं कराई और शव बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए।