scriptचलती स्कूली वैन पर मधुमिक्खयों ने किया हमला, चालक हड़बड़ाया, स्कूली वैन पलटी, एक छात्रा की मौत, कई जख्मी | Patrika News
बीकानेर

चलती स्कूली वैन पर मधुमिक्खयों ने किया हमला, चालक हड़बड़ाया, स्कूली वैन पलटी, एक छात्रा की मौत, कई जख्मी

अचानक मधुमिक्खयों ने वैन के चालक पर हमला कर दिया, जिससे वैन चालक हड़बड़ा गया और वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई तथा पलट गई।

बीकानेरFeb 27, 2025 / 12:35 am

Brijesh Singh

गजनेर थाना इलाके में मंगलवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन के चालक पर मधुमिक्खयों ने हमला कर दिया, जिससे चालक हड़बड़ा गया। इसके चलते वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जयमलसर गांव िस्थत निजी स्कूल में कोडमदेसर के बच्चे पढ़ते हैं। मंगलवार दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद एक वैन बच्चों को लेकर कोडमदेसर आ रही थी। तभी अचानक मधुमिक्खयों ने वैन के चालक पर हमला कर दिया, जिससे वैन चालक हड़बड़ा गया और वैन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई तथा पलट गई। हादसे के दौरान वैन में सवार 11 वर्षीय लक्ष्मी सहित पांच-सात अन्य बच्चे घायल हो गए। लक्ष्मी को गंभीर चोटें लगीं। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने की मदद, अस्पताल पहुंचाया

कोडमदेसर निवासी कालूदास, रामदास व रामचन्द्र निजी काम से कार लेकर बीकानेर आ रहे थे। कालूदास ने बताया कि कोडमदेसर गांव से निकलते ही सूचना मिली कि स्कूली बच्चों की वैन पलट गई है। तब मौके पर गए। बच्चों को वैन से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं एक बच्ची को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रोमा सेंटर में सीएमओ डॉ. एलके कपिल, समाजसेवी हरिकिशन सिंह राजपुरोहित एवं दीपक सारस्वत ने घायलों के उपचार में मदद की। गजनेर एसएचओ चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं कराई और शव बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए।

Hindi News / Bikaner / चलती स्कूली वैन पर मधुमिक्खयों ने किया हमला, चालक हड़बड़ाया, स्कूली वैन पलटी, एक छात्रा की मौत, कई जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो