scriptHoli News: होली पर बाजारों में बढ़ी भीड़, रंग-गुलाल से लेकर मिठाई तक की जमकर खरीदारी | Crowd increased in the markets on Holi | Patrika News
बिजनोर

Holi News: होली पर बाजारों में बढ़ी भीड़, रंग-गुलाल से लेकर मिठाई तक की जमकर खरीदारी

Holi News: बिजनौर जिले में होली की रौनक बढ़ने लगी है। स्थानीय बाजारों में त्योहार की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

बिजनोरMar 12, 2025 / 10:00 pm

Mohd Danish

Crowd increased in the markets on Holi

Holi News: होली पर बाजारों में बढ़ी भीड़

crowd increased in markets on Holi: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में होली की खरीदारी के लिए बुधवार को बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। होली का त्योहार 13 व 14 मार्च को मनाया जाना है, जिसे लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मिठाइयों की दुकानों पर खासी चहल-पहल

बाजारों में खरीदारी भी शुरू हो गई है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। दुकानों पर रंग-गुलाल, कचरी, फल और कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। खोए से बनी मिठाइयों की दुकानों पर भी खासी चहल-पहल है।
यह भी पढ़ें

होलिका दहन पर इस बार रहेगा भद्रा का साया, आचार्य ओम ने बताया सही समय

त्योहार की खरीदारी से बाजार में रौनक

दुकानदारों का कहना है कि इस बार होली के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में अच्छी भीड़ आ रही है। इससे उनका व्यापार भी बढ़ा है। त्योहार की खरीदारी से बाजार में रौनक लौट आई है।

Hindi News / Bijnor / Holi News: होली पर बाजारों में बढ़ी भीड़, रंग-गुलाल से लेकर मिठाई तक की जमकर खरीदारी

ट्रेंडिंग वीडियो