पुलिस जवानों के रवाना होते ही फिर विवाद शुरू हो गया और मारपीट हो गई। इसमें तीन लोगों को चोट आई है। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस दो अन्य फरार युवकों की तलाश कर रही है। घटना के बाद चौथी मंजिल से नीचे तक वहां रह रहे लोगों के दरवाजों के सामने और सीढिय़ों पर कांच बिखरा पड़ा रहा। सीढिय़ों पर खून की बूंदे थीं।
ये है मामला
कॉलोनी के ए ब्लॉक के सेकंड फ्लोर के फ्लैट नंबर 201 में हर्ष राजपूत किराए से रहता है। वह यहां रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, हर्ष का बर्थ-डे था। इस पर वह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे था। यह फ्लैट अरुण कुमार शर्मा का है। इसी ब्लॉक की चौथी मंजिल पर हेमलता दास का फ्लैट नंबर 404 है, जिसमें दीपराज किराए से रहता है। वह एक निजी कंपनी में काम करता है। साथ ही यहां रहकर वर्कफ्रॉम होम करता है, वह भी दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। रात करीब पौने तीन बजे वह शोरशराबा करते हुए नीचे उतर रहे थे। इस दौरान फ्लैट नंबर 201 के पास पहुंचे, तभी उसमें रहने वाले हर्ष ने उन्हें शोर मचाने से मना किया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद गाली गलौच तक पहुंच गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
तीन को आई चोट, दो आरोपियों की तलाश
मारपीट में तीन युवकों हर्ष राजपूत, शिशिर थापक और पुरू अग्रवाल को चोट आई है। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गाली गलौच, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दो लोगों दीपराज 30 वर्ष और रोहित रैकवार(25) को हिरासत में लिया है। मामले में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है।