Bhopal News: अगर आप राजधानी भोपाल आ रहे हैं, तो आप चाहे जिस रूट से एंट्री करें शहर की हर सीमा के बाहर बने स्वागत द्वारों के माध्यम से आपका अभिनंदन किया जाए तो, चौंकिएगा नहीं। दरअसल बड़े शहरों की तर्ज पर भोपाल शहर भी चारों ओर से भव्य द्वारों से सुशोभित नजर आएगा। सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि भोपाल के सभी प्रमुख मार्गों पर भव्य द्वार बनवाए जाएंगे और इनका नाम महापुरुषों और महान शासकों के नाम पर रखा जाएगा।
इन प्रवेश द्वारों पर जहां आने वाले लोगों के स्वागत सत्कार के लिए स्लोगन लिखे जाएंगे, वहीं सीमा से बाहर जाने वाले लोगों के लिए आभार भी व्यक्त किया जाएगा।
सियाचीन के शिखर पर बना एमपी के लाल शहीद विवेक तोमर के नाम का द्वार
सियाचीन के शिखर पर एमपी के सपूत शहीद विवेक सिंह तोमर के सम्मान में विवेक द्वार बनने के बाद अब सीएम मोहन यादव ने भी बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि जल्द ही मध्य प्रदेश की राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों पर भव्य द्वार बनाए जाएंगे। वहीं इन द्वारों का नाम प्रदेश के इतिहास को समृद्ध बनाने वाले महान शासकों के नाम पर रखा जाएगा।
गौरवशाली अतीत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनेंगे भव्य प्रवेश द्वार
सीएम मोहन यादव ने राजधानी href="https://www.patrika.com/bhopal-news" target="_blank" rel="noopener">भोपाल के प्रमुख मार्गों पर भव्य द्वार बनाए जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि भोपाल समेत href="https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news" target="_blank" rel="noopener">मध्य प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि गौरवशाली अतीत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों और महान शासकों के नाम से ये द्वार बनाए जाएंगे।
सीएम ने कहा, राजा भोज जैसे शासकों और विक्रमादित्य जैसे सम्राट के साथ ही मध्य प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करने वाले महान शासकों और महापुरुषों के नाम पर इन भव्य द्वारों का नाम रखा जाएगा।