पूरा मामला गांधीनगर इलाके का बताया जा रहा है। यहां पर मोहल्ले में ही रहने वाले राज सोलंकी, लक्की सोलंकी और शुभम सोलंकी ने अदनान को मस्जिद के बाहर वाली गली में घर लिया और चाकू से घोंपकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, अदनान टू व्हीलर का मैकेनिक था। वह अपने मौसेरे भाई के साथ मोहल्ले में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था। जैसे ही वह मस्जिद के बाहर निकला। तो उसपर तीन रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद उसके पेट में चाकू घोंप दिया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच लड़की को लेकर विवाद था।