बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू के कमलनाथ पर दिए गए विवादास्पद बयान का विरोध करते हुए छिंदवाड़ा में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। जिलेभर के कांग्रेसी दोपहर में राजीव भवन में एकत्रित हुए। इसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय से रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लिए निकले जहां वे ज्ञापन सौंपेंगे।
इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सांसद विवेक बंटी साहू के बयान की आलोचना की। कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले भी सांसद बंटी साहू से इस मुद्दे पर माफी मांगने की बात कह चुके हैं।
कमलनाथ के बीजेपी में जाने पर बड़ा इशारा
खास बात यह है कि इस घटनाक्रम से पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की बात राजनैतिक गलियारों में दोबारा गूंजने लगी है। भाजपा नेता और छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने ही इस ओर इशारा किया है। कमलनाथ के टीआई पर बयान की प्रतिक्रिया में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के बयान पर एमपी की सियासत गरमा गई है। सांसद साहू ने स्पष्ट इशारा किया कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में आने के लिए बेताब हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कमलनाथ, बीजेपी के दरवाजे पर खड़े हैं कि मुझे और मेरे बेटे को ले लो पर भाजपा में उनको कोई पूछ ही नहीं रहा…
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पूर्व कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा थी। हालांकि भाजपा के कुछ नेताओं और सिखों के तगड़े विरोध की बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी आलाकमान ने ऐनवक्त पर उनसे पल्ला झाड़ लिया था। तभी से जब तब कमलनाथ के बीजेपी में जाने की बातें उठते रहती हैं।