MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर चली बाइक पर स्टंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 28 फरवरी को वीआईपी रोड पर एक चलती बाइक में दो युवकों के बीच लड़की ने खड़े होकर लोगों को फ्लाइंग किस दिया था। वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक रितिक यदुवंशी और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवती की तलाश जारी है। इधर, बाइक को जब्त कर चालक के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
थाने में 1 मार्च हुई थी शिकायत
1 मार्च को बाइक सवारों के नाम से कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। MP04-ZQ-1643 क्रमांक बाइक तेज गति से लहरा रहे थे। जिससे दूसरे वाहन चालकों की जान जोखिम में थी। कोहेफिजा पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
Hindi News / Bhopal / VIP Road पर स्टंट करने वाले गिरफ्तार, लड़की ने चलती बाइक पर दी थी Flying Kiss