scriptभोपाल में RSS प्रमुख मोहन भागवत, विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन | RSS chief Mohan Bhagwat inaugurated Vidya Bharti training camp in Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल में RSS प्रमुख मोहन भागवत, विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

Vidya Bharti Training Camp : भोपाल में शुरु हुआ विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर, आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने उद्घाटन किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टेक्नोलॉजी पर रहेगी फोकस।

भोपालMar 04, 2025 / 12:52 pm

Faiz

Vidya Bharti Training Camp
Vidya Bharti Training Camp : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया है। बता दें कि ये शिविर भोपाल के सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय, शारदा विहार में आयोजित किया जा रहा है। अभ्यास वर्ग में देश भर के 700 से ज्यादा पूर्ण कालिक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विद्या भारती के विद्यालयों और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को शिक्षा की नई टेक्नोलॉजी से अपडेट रखने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गुण भी सिखाए जाएंगे। वहीं, ट्रेनिंग कैंम्प के आखिरी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आरएसएस के विचारक और विद्या भारती के वरिष्ठ सलाहकार सुरेश सोनी का संबोधन होगा।
यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, ‘जातिगत के बजाय इन दो वर्गों की जनगणना हो’

5 दिनों चलेगा ट्रेनिंग कैम्प

Vidya Bharti Training Camp
केरवा डैम रोड स्थित शारदा विहार में 5 दिन चलने वाले इस अभ्यास वर्ग में एनसीईआरटी, सीबीएसई डायरेक्टर, भाषा भारती अध्यक्ष समेत शिक्षा के क्षेत्र से जुडे़ अधिकारी और विशेषज्ञ सत्रों में शामिल होंगे। पूरे अभ्यास वर्ग में कुल 22 सत्र रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में RSS प्रमुख मोहन भागवत, विद्या भारती प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो