scriptबागेश्वर बाबा के हिंदू गांव की घोषणा पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- हमें भी बसाना है मुस्लिम… | mp news Political uproar over declaration of Bageshwar Baba as Hindu village, Congress said- we also have to settle Muslims | Patrika News
भोपाल

बागेश्वर बाबा के हिंदू गांव की घोषणा पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- हमें भी बसाना है मुस्लिम…

MP News: बागेश्वर धाम की पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू ग्राम बनाने की घोषणा कर दी है। जिसके कारण मध्यप्रदेश की सियासत में घमासान मच गया है।

भोपालApr 04, 2025 / 08:41 pm

Himanshu Singh

pandit dhirendra shastri
MP News: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि उन्हें मुस्लिम, ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए।
दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, यदि देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने व बनाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम व सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए।
abbas hafeez

भाजपा विधायक बोले- दस फीट नीचे दफना देंगे


भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि देश का विभाजन पहले भी स्वीकार नहीं था। न अब है। पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा। जमीन के दस फीट नीचे दफना दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसियों के पास इरादों ने ही पाकिस्तान बना दिया। अब जिन्ना की औलादें पाकिस्तान की बात करेंगी तो वह हिंदूस्तान ही नहीं दुनिया के किसी देश में पैदा नहीं होंगी।
बता दें कि, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बुधवार को हिूंद गांव का भूमिपूजन किया था। जिसे छतरपुर के गढ़ा में ही बसाया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हिंदू ग्राम में 1000 परिवार रहेंगे। जिस जमीन पर हम बैठे हैं। इसके आसपास 1000 हजार मकानों का निर्माण होगा। जमीन को बागेश्वर धाम जनसेवा समिति से दी जाएगी। निर्माण की जिम्मेदारी बागेश्वर धाम के सभी सेवादारों की रहेगी।
बीते दिनों धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि जहां बरसात नहीं होती, वहां की फसलें खराब हो जाती हैं। जहां सनातन के संस्कार नहीं होते हैं, वो नस्लें खराब हो जाती हैं। उन्होंने वीडियो के माध्यम से कहा है कि देश में नई क्रांति खड़े होने वाली है। इसकी हम सार्वजनिक रूप से घोषणा कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / बागेश्वर बाबा के हिंदू गांव की घोषणा पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- हमें भी बसाना है मुस्लिम…

ट्रेंडिंग वीडियो