script10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक | Big update on MP Board 10th-12th results, students will get bonus marks | Patrika News
भोपाल

10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

MP Board 10th 12th Result : बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्र तैयार करते हुए शिक्षकों ने लापरवाही की। जिसके चलते प्रश्नों में गलती हुई। उनकी गलती की भरपाई मंडल बोनस अंक देकर करेगा।

भोपालApr 06, 2025 / 03:02 pm

Avantika Pandey

MP Board 10th 12th Result

MP Board 10th 12th Result

MP Board 10th 12th Result : बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्र तैयार करते हुए शिक्षकों ने लापरवाही की। जिसके चलते प्रश्नों में गलती हुई। उनकी गलती की भरपाई मंडल बोनस अंक देकर करेगा। दसवीं गणित में एक अंक बोनस में दिया जा रहा है। इससे उर्दू के प्रश्नपत्र में गलती पर दो बोनस अंक दिए जा चुके हैं। इस साल दसवीं की परीक्षा में करीब नौ लाख स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था।
ये भी पढें – एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, देखें ताजा अपडेट

गलती के एवज में बोनस अंक

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल(MP Board 10th 12th Result) की 25 व 27 मार्च से शुरू हुई दसवीं-बारहवीं की परीक्षा का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू कर दिया गाया था। राजधानी भोपाल के टीटी नगर मॉडल स्कूल में इसका मूल्यांकन जारी है। मूल्यांकन के तीसरे चरण में बोनस अंक के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। गणित के सेट ए के तीसरे प्रश्न के छठवें भाग में गलती निकली। वस्तुनिष्ट प्रश्न के लिए जो विकल्प दिए गए उसमें उत्तर सही नहीं दिया गया। मंडल इस गलती के एवज स्टूडेंट को एक बोनस अंक देगा।
मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट: माध्यमिक शिक्षा मंडल दसवीं और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए। इनकी एक करोड़ कॉपियों की जांच हो रही है।
पांच चरणों में मूल्यांकन: बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन का पांचवा चरण चल रहा है। इसमें दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो रही है।

Hindi News / Bhopal / 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक

ट्रेंडिंग वीडियो