scriptशिवराज सिंह चौहान के घर कन्या भोज, बहू अमानत और रिद्धि ने परोसा खाना, देखें वीडियो | Union Minister Shivraj Singh Chauhan organized Kanya Bhoj at home see video | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह चौहान के घर कन्या भोज, बहू अमानत और रिद्धि ने परोसा खाना, देखें वीडियो

Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान और पत्नी साधना सिंह ने अपने हाथों से कन्याओं को खिलाया खाना, बोले बेटी के बिना सृष्टि नहीं चल सकती…।

भोपालApr 06, 2025 / 05:42 pm

Shailendra Sharma

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
Shivraj Singh Chauhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी पर अपने घर कन्या भोज कराया। सबसे पहले शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय-कुणाल व दोनों बहूओं अमानत व रिद्धि के साथ मिलकर कन्या पूजन किया। कन्या भोज के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने खुद अपने हाथों से बच्चियों को खाना खिलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी के बिना सृष्टि नहीं चल सकती है।
देखें वीडियो-

बहू अमानत-रिद्धि ने परोसा भोजन

शिवराज सिंह चौहान ने घर पर हुए कन्या भोज का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है जिसमें वो और उनकी पत्नी साधना सिंह जहां बच्चियों को बड़े प्यार से अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दोनों बहूएं अमानत और रिद्धि बच्चियों को खान परोसती दिख रही हैं। दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल बच्चियों को कन्या भोज के बाद गिफ्ट देते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी

SHIVRAJ SINGH


बेटी के बिना नहीं चल सकती सृष्टि- शिवराज सिंह


कन्या भोज का वीडियो पोस्ट करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- नवरात्र पर नवमी के दिन कन्याओं का पूजन हमारी परंपरा है। नवरात्र के नौवें दिन मैं और मेरी धर्मपत्नी साधना सिंह वर्षों से कन्या भोज कराते रहे हैं। आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि कार्तिकेय-अमानत एवं कुणाल-रिद्धि ने भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हा कि बेटी के बिना सृष्टि नहीं चल सकती है, बेटियां देवियां है और बेटी है तो कल है।

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह चौहान के घर कन्या भोज, बहू अमानत और रिद्धि ने परोसा खाना, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो