scriptअप्रैल में पड़ रही लंबी छुट्टी, सिर्फ एक दिन लीव लेकर मनाएं लंबा वीकेंड | government holidays in April take just 1 day 11 april leave celebrate 10 12 13 and 14 long weekend | Patrika News
भोपाल

अप्रैल में पड़ रही लंबी छुट्टी, सिर्फ एक दिन लीव लेकर मनाएं लंबा वीकेंड

Government Holidays in April : इस महीने में लंबा वीकेंड आ रहा है। बता दें कि, अगले हफ्ते 5 में से दिन 4 छुट्टियां रहेंगी।

भोपालApr 06, 2025 / 10:29 am

Faiz

Government Holidays in April
Government Holidays in April : मध्य प्रदेश वासियों के लिए अप्रैल का महीना भरपूर छुट्टियां लेकर आ रहा है। इस महीने में लंबा वीकेंड आ रहा है। बता दें कि, अगले हफ्ते 5 में से दिन 4 छुट्टियां रहेंगी। 10, 12, 13 और 14 अप्रैल को सरकारी छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप सिर्फ 11 अप्रैल की लीव ले लें तो आप अपने बच्चों के साथ लगातार पांच दिन गर्मियों की छुट्टी का आनंद ले सकते हैं।

जानें किन तारीखों में मिल रही छुट्टी

आगामी 10 अप्रैल यानी गुरुवार को महावीर जयंती पड़ेगी। इसके अगले दिन 11 अप्रैल को शुक्रवार है। हालांकि, इस दिन कोई छुट्टी नहीं है। वहीं, 12 अप्रैल को महीने का सैकंड सटर्डे (दूसरा शनिवार) पड़ रहा है। अगले दिन 13 अप्रैल को रविवार है। वहीं, 14 अप्रैल 2025 सोमवार को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती के चलते अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आप सिर्फ 11 अप्रैल को लीव ले लें तो आप लगातार पांच दिन परिवार के साथ अवकाश का आनंद लेने के लिए आउटिंग प्लान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Heatwave Alert in MP : 42 डिग्री के पार पहुंचा पारा, 7 और 8 अप्रैल को लू की चेतावनी

मई से जून तक स्कूलों की छुट्टी

-1 मई से 31 मई तक (शिक्षकों के लिए)
-1 मई से 15 जून तक (विद्यार्थियों के लिए)

दशहरे की छुट्टी

-1 से 3 अक्टूबर तक

दिवाली की छुट्टी

-18 से 23 अक्टूबर तक

शीतकालीन अवकाश

-31 दिसम्बर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक

Hindi News / Bhopal / अप्रैल में पड़ रही लंबी छुट्टी, सिर्फ एक दिन लीव लेकर मनाएं लंबा वीकेंड

ट्रेंडिंग वीडियो