scriptBJP सांसद ने कहा- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले चच्चा-मम्मा जाएंगे जेल | BJP MP alok sharma said those who occupy Waqf properties will go to jail | Patrika News
भोपाल

BJP सांसद ने कहा- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले चच्चा-मम्मा जाएंगे जेल

MP News : भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है या गलत इनायत हिब्बेनामे बनाकर जमीन कहीं की, रजिस्ट्री कहीं की और निर्माण कहीं और किया है तो अब उनका खेल खत्म होगा। वे सब जेल जाएंगे।

भोपालApr 06, 2025 / 09:25 am

Avantika Pandey

BJP MP Alok Sharma on Waqf Property

BJP MP Alok Sharma on Waqf Property

MP News : मध्यप्रदेश में वक्फ संपत्तियों(Waqf Property) पर कब्जा करने वाले अब जेल जाएंगे। भोपाल सांसद आलोक शर्मा(Alok Sharma) ने कहा कि चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है या गलत इनायत हिब्बेनामे बनाकर जमीन कहीं की, रजिस्ट्री कहीं की और निर्माण कहीं और किया है तो अब उनका खेल खत्म होगा। वे सब जेल जाएंगे। आलोक शर्मा ने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार के बड़े खेल को खत्म करने की बात कही है।
ये भी पढें – भोपाल में वक्फ बोर्ड की सबसे ज्यादा संपत्ति, जानिए हिसाब-किताब

कांग्रेस नेताओं पर अतिक्रमण का आरोप

शर्मा ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने वक्फ(Waqf Property) कमेटी के जरिए जमीनों पर अतिक्रमण किया और उन्हें किराए पर चलाया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ऐसे नेताओं के नाम सामने आएंगे।

कोर्ट परिसर में वकीलों ने की पूजा-अर्चना

वहीं राजधानी भोपाल में वक्फ संशोधन बिल(Waqf Bill) के समर्थन में वकीलों ने मिठाई बांटी। भगवान के सामने अर्जी लगाते हुए सद्बुद्धि यज्ञ किया। जिला कोर्ट में शनिवार को यह नजारा देखने को मिला। वकीलों ने मिठाई बांटते हुए यहां पूजा अर्चना की और प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

Hindi News / Bhopal / BJP सांसद ने कहा- वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले चच्चा-मम्मा जाएंगे जेल

ट्रेंडिंग वीडियो