scriptBhilwara news : ड्रोन सर्वे पर लीज धारकों का कड़ा विरोध, अधिकारियों ने कहा ड्रोन सर्वे डाटा कलेक्शन के लिए | Bhilwara news: Lease holders strongly oppose drone survey, officials said drone survey is for data collection | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : ड्रोन सर्वे पर लीज धारकों का कड़ा विरोध, अधिकारियों ने कहा ड्रोन सर्वे डाटा कलेक्शन के लिए

खान अधिकारियों ने लीज धारकों से किया संवाद

भीलवाड़ाMar 21, 2025 / 10:03 am

Suresh Jain

Lease holders strongly opposed the drone survey, officials said the drone survey is for data collection

Lease holders strongly opposed the drone survey, officials said the drone survey is for data collection

Bhilwara news : खनन क्षेत्र में वोल्यूमेट्रिक आंकलन व ड्रोन सर्वे लेकर तकनीकी विशेषज्ञ व खान अधिकारियों ने लीज धारकों से जयपुर में संवाद किया। इसमें भीलवाड़ा जिले से भी लीज धारक शामिल हुए। संवाद में लीज धारकों ने ड्रोन सर्वे का विरोध किया। अधिकारियों ने कहा कि यह तकनीक केवल डाटा कलेक्शन के लिए काम में ली जा रही है। बैठक में खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत व खान निदेशक दीपक तंवर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करवाकर अपनी रिपोर्ट पेश करे। यह कहते ही 150 से अधिक लीज धारकों ने एक स्वर में विरोध किया। उनका कहना था कि ड्रोन सर्वे से खनिजों का वॉल्यूमैट्रिक असेसमेंट नहीं हो सकता है। व्यावहारिक नहीं है। हंगामा बढ़ता देख लीज धारक बैठक छोड़कर जाने लगे तो अधिकारी सकते में आ गए।
खान सचिव ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि वोल्यूमेट्रिक असेसमेंट से खनन लीज क्षेत्र में धारक के किए गए वैध व अवैध खनन या अन्य क्षेत्र के रवन्ना जारी होने की स्थिति साफ होगी। आधुनिक तकनीक के उपयोग व पारदर्शी व्यवस्था के तहत 1 अप्रेल से सभी अप्रधान खनिज लीज धारकों को लीज क्षेत्र व उसके पास के 100 मीटर क्षेत्र का ड्रोन या एरियल सर्वें की रिपोर्ट पेश करनी होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : ड्रोन सर्वे पर लीज धारकों का कड़ा विरोध, अधिकारियों ने कहा ड्रोन सर्वे डाटा कलेक्शन के लिए

ट्रेंडिंग वीडियो