बताया जा रहा है कि सिन्धी समाज से जुड़े मोबाइल व्यापारी पुराने मोबाइल के व्यापार करता है। लेकिन उसके तार दुबई से जुड़े हुए बता रहे है। घर पर कार्रवाई जारी प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बापूनगर में गुरुवार सुबह ईडी की टीम मोबाइल व्यापारी गिरीश ऐलानी के मकान पर पहुंची। जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और सिक्योरिटी टीम भी मौजूद है। सभी के पास हथियार तक है। हथियार बंद पुलिस कर्मियों को देखकर आस-पास के मकानों में रहने वाले लोगों में हड़कंपमच गया है। कार्रवाई किन कारणों को लेकर की गई है इसका अभी अधिकारियों ने खुलासा नहीं किया है।