राजस्थान में दौड़ेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, 7 मंजिला बन जाएगा ये रोडवेज बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं
Rajasthan Roadways: रोडवेज की खाली पड़ी भूमि पर सरकारी तेल कंपनियों के सहयोग से पेट्रोल पंप एवं बस स्टॉप बनेगा। नए मॉडल को निगम संचालक मंडल ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।
500 E-Buses In Rajasthan: टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टैंड की भी कायापलट होगी। रोडवेज बस स्टैंड का भवन सात मंजिला बनाया जाएगा। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बूंदी, बीकानेर और ब्यावर जिलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आधुनिकतम सुविधायुक्त बस स्टैंड बनाएं जाने की कवायद को अमली जामा पहनाया जाएगा। बस स्टैंड बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किए जाएंगे। निगम ने सलाहकार सेवाओं के लिए निविदाएं जारी करने का कार्य शुरू दिया है। बस स्टैण्ड विकसित होने से यात्रियों की दी जाने वाली सुविधाओं में विस्तार होगा। इसके साथ ही निगम की गैर-संचालन आय में भी इजाफा होगा। यह विकास कार्य राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।
संवेदक बनवारी सोमानी बताते है कि रूडसीको की देखरेख में निर्माण कार्य हो रहा है। नौ हजार स्कवायर मीटर में भवन बनेगा। निर्माण कार्य पर दस करोड़ की लागत आएगी। दिसंबर-2025 तक कार्य पूर्ण करना प्रस्तावित है। यहां निर्माणाधीन बस स्टैंड क्षेत्र में प्लेटफार्म, एडमिन, स्टोर, वर्कशॉप ब्लॉक बनेगा। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना के तहत प्रथम चरण में भीलवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर समेत प्रदेश के आठ शहर को 500 ई-बसें मिलेंगी। सबसे ज्यादा 150 बसें जयपुर जबकि उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, अलवर और भीलवाड़ा को 50-50 बसें मिलेंगी।
भीलवाड़ा आगार के मुख्य प्रबंधक निरंजन शर्मा ने बताया कि पीपी मोड पर मौजूदा परिसर में नया भवन निर्माण कार्य करवाया जाएगा। नया बस स्टैंड बहुद्देश्यीय होगा। यहां पन्द्रह प्लेटफार्म नए बनाए जाएंगे। प्रदेश की विभिन्न प्रमुख आगारों के बसों की आवाजाही के लिए अलग से प्वाइंट होंगे। समूचा प्लेटफार्म भव्य होगा। वर्कशॉप, प्रशासनिक ब्लॉक, लॉकर रूम, वीआईपी लॉंच समेत यात्री प्रतिक्षालय होगा। गुजरात की एजेंसी निर्माण कार्य करेगी। निर्माण कार्य के दौरान बस स्टैंड को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। रोडवेज की खाली पड़ी भूमि पर सरकारी तेल कंपनियों के सहयोग से पेट्रोल पंप एवं बस स्टॉप बनेगा। नए मॉडल को निगम संचालक मंडल ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।
वस्त्रनगरी में इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ शुरू हो चुकी है। इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन व दुपहिया वाहन के बाद अब इलेक्ट्रिक बसें संचालन की तैयारी चल रही है। इसके लिए राज्य सरकार सुभाषनगर क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के समीप रिंग रोड टंकी के बालाजी के सामने इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस स्टैंड बना रही है। यहां कार्य को गति दी जा रही है।