Bharatpur Road Accident: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के उच्चैन में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर घायल पति को भरतपुर रेफर किया गया है।
उच्चैन थाना पुलिस के मुताबिक वीरवती और उसका पति चतुर फौजी गुर्जर सुबह करीब 5 बजे बाड़े में भैंस का दूध निकालने के लिए गए थे। दोनो दूध निकालने के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी उच्चैन-बयान बाइपास पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पति-पत्नी सड़क पर पैदल चल रहे है। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनो को टक्कर मार दी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि कार चालक ने रुकना तक मुनासिब नहीं समझा।
सीएचसी पर नहीं मिला डॉक्टर तो भड़के ग्रामीण
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में घायल पति-पत्नी को उच्चैन सीएचसी ले जाया गया। लेकिन, सीएचसी पर डॉक्टर नहीं मिलने पर परिजन और ग्रामीण भड़क गए। गुस्साएं लोगों ने सीएचसी के गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध-प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने सीएचसी का ताला खोला। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत चतर फौजी को भरतपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।